Legal:Survey Privacy Statement for Schema Revision 15266417/hi: Difference between revisions

From Wikimedia Foundation Governance Wiki
Content deleted Content added
translation fixed.
fixed hyperlinks per https://phabricator.wikimedia.org/T168200#3371103
Line 3: Line 3:
यह कथन बताता है कि विकिमीडिया कैसे तथा कब सर्वेक्षण में में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों द्वारा एकत्र की गई जानकारियों को इस्तेमाल करता है
यह कथन बताता है कि विकिमीडिया कैसे तथा कब सर्वेक्षण में में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों द्वारा एकत्र की गई जानकारियों को इस्तेमाल करता है


कृपया ध्यान दे , क्योंकि यह सर्वेक्षण गूगल फॉर्म की मदद से किया जा रहा है, जिसका अर्थ है गूगल द्वारा आपकी जानकारियों को, अपनी नीति और सेवा की शर्तों के अनुसार उपयोग करेगा
कृपया ध्यान दे , क्योंकि यह सर्वेक्षण गूगल फॉर्म की मदद से किया जा रहा है, जिसका अर्थ है गूगल द्वारा आपकी जानकारियों को, अपनी [https://www.google.com/intl/en/policies/privacy/ नीति] और [https://www.google.com/intl/en/policies/terms/ सेवा की शर्तों] के अनुसार उपयोग करेगा


== सर्वेक्षण का उद्देश्य ==
== सर्वेक्षण का उद्देश्य ==
Line 10: Line 10:


== हम क्या जानकारियां एकत्रित करते है ==
== हम क्या जानकारियां एकत्रित करते है ==
जैसे ही आप इस सर्वेक्षण को प्रारंभ अथवा समाप्त करते हैं तब आपके द्वारा की गई प्रतिक्रियाओं के अतिरिक्त हम अन्य जानकारी जिनमें से आपका IP एड्रेस, आप के द्वारा सर्वेक्षण में दी गई प्रतिक्रियाएं , प्रेषित किसी अन्य डेटा,संग्रहित करते हैं। आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं हमें बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगी कि क्यों उपयोगकर्ता विकिपीडिया परियोजनाओं का उपयोग करते है । इस सर्वेक्षण में आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं को हम ब्राउसिंग डाटा से जोड़ेंगे ।
जैसे ही आप इस सर्वेक्षण को प्रारंभ अथवा समाप्त करते हैं तब आपके द्वारा की गई प्रतिक्रियाओं के अतिरिक्त हम अन्य जानकारी जिनमें से आपका IP एड्रेस, [https://meta.wikimedia.org/wiki/Schema:QuickSurveyInitiation आप के द्वारा सर्वेक्षण में दी गई प्रतिक्रियाएं] , प्रेषित किसी अन्य डेटा,संग्रहित करते हैं। आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं हमें बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगी कि क्यों उपयोगकर्ता विकिपीडिया परियोजनाओं का उपयोग करते है । इस सर्वेक्षण में आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं को हम ब्राउसिंग डाटा से जोड़ेंगे ।


== जानकारी को साझा करना एवं प्रकटीकरण ==
== जानकारी को साझा करना एवं प्रकटीकरण ==
Line 17: Line 17:
अन्य एकत्रित कच्ची जानकारियां जैसे ब्राउज़िंग डेटा केवल विकिमीडिया स्टाफ में,ठेकेदारों सेवा प्रदाताओं तथा वे स्वयंसेवक जिन्हें एकत्र की गई सूचनाओं की आवश्यकता है बशर्ते गैर प्रकटीकरण दायित्वों के आधीन अथवा निम्न अपवाद की स्थिति में, साझा करेंगे । हम इन गुमनाम अथवा एकत्रित आंकड़ों को , सर्वेक्षण के परिणाम अनुसार हमारी वेबसाइट तथा ब्लॉग पर सार्वजनिक रूप से साझा कर सकते हैं।
अन्य एकत्रित कच्ची जानकारियां जैसे ब्राउज़िंग डेटा केवल विकिमीडिया स्टाफ में,ठेकेदारों सेवा प्रदाताओं तथा वे स्वयंसेवक जिन्हें एकत्र की गई सूचनाओं की आवश्यकता है बशर्ते गैर प्रकटीकरण दायित्वों के आधीन अथवा निम्न अपवाद की स्थिति में, साझा करेंगे । हम इन गुमनाम अथवा एकत्रित आंकड़ों को , सर्वेक्षण के परिणाम अनुसार हमारी वेबसाइट तथा ब्लॉग पर सार्वजनिक रूप से साझा कर सकते हैं।


आवश्यकता पड़ने पर हम आपके द्वारा संग्रहित की गई जानकारियों का खुलासा निम्न परिस्थितियों में कर सकते हैं, यदि कानून द्वारा आवश्यकता हो , यदि आपके द्वारा अनुमति दी गई हो, यदि आपके अधिकारों की रक्षा हेतु आवश्यकता हो, निजता, सुरक्षा,उपयोगकर्ता अथवा आम जनता हेतु इसके अतिरिक्त जब भी हमारी उपयोग की शर्तों अथवा किसी अन्य विकिमीडिया नीति को लागू करने हेतु आवश्यक हो ।
आवश्यकता पड़ने पर हम आपके द्वारा संग्रहित की गई जानकारियों का खुलासा निम्न परिस्थितियों में कर सकते हैं, यदि कानून द्वारा आवश्यकता हो , यदि आपके द्वारा अनुमति दी गई हो, यदि आपके अधिकारों की रक्षा हेतु आवश्यकता हो, निजता, सुरक्षा,उपयोगकर्ता अथवा आम जनता हेतु इसके अतिरिक्त जब भी हमारी [https://wikimediafoundation.org/wiki/Special:MyLanguage/Terms_of_Use उपयोग की शर्तों] अथवा किसी अन्य विकिमीडिया नीति को लागू करने हेतु आवश्यक हो ।


== आवश्यक सूचना ==
== आवश्यक सूचना ==
विकिमीडिया एक वैश्विक संगठन है जोकि मुफ्त तथा मुक्त ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है । आपकी प्रतिक्रिया दर्ज कराने के साथ ही आप आपके द्वारा प्रदान करी गई जानकारियां को स्थानांतरित, सुरक्षित ,तथा एकत्रित की गई जानकारियों को यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका तथा अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार ले जाने की सहमति प्रदान करते हैं जैसा की इस सर्वेक्षण के उद्देश्य एवं लक्ष्यों के ऊपर चर्चा की गई है ।
विकिमीडिया एक वैश्विक संगठन है जोकि मुफ्त तथा मुक्त ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है । आपकी प्रतिक्रिया दर्ज कराने के साथ ही आप आपके द्वारा प्रदान करी गई जानकारियां को स्थानांतरित, सुरक्षित ,तथा एकत्रित की गई जानकारियों को यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका तथा अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार ले जाने की सहमति प्रदान करते हैं जैसा की इस सर्वेक्षण के उद्देश्य एवं लक्ष्यों के ऊपर चर्चा की गई है ।


विकिमीडिया उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता का महत्व समझता है । इसी कारण से हम अपने उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत प्रगटीकरण, उपयोग तथा जानकारियों के विनाश से बचाने के लिए कार्य करते हैं । ऐसी किसी भी जानकारी जो आपकी निजी पहचान की सूचना प्रदान करती हो (यदि कोई हो ) उसे हम 90 दिनों के भीतर नष्ट कर देते हैं। ऐसे गैर सार्वजनिक डाटा जैसे IP एड्रेस अथवा उपयोगकर्ता-एजेंट को एकत्र करके गुमनाम रखा जाएगा अथवा 90 दिनों के भीतर नष्ट कर दिया जाएगा। गैर व्यक्तिगत पहचान की जानकारी और समेकित और अनाम जानकारी के कुछ प्रकार अनिश्चित काल के लिए रखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे डेटा प्रतिधारण दिशानिर्देश देखें।
विकिमीडिया उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता का महत्व समझता है । इसी कारण से हम अपने उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत प्रगटीकरण, उपयोग तथा जानकारियों के विनाश से बचाने के लिए कार्य करते हैं । ऐसी किसी भी जानकारी जो आपकी निजी पहचान की सूचना प्रदान करती हो (यदि कोई हो ) उसे हम 90 दिनों के भीतर नष्ट कर देते हैं। ऐसे गैर सार्वजनिक डाटा जैसे IP एड्रेस अथवा उपयोगकर्ता-एजेंट को एकत्र करके गुमनाम रखा जाएगा अथवा 90 दिनों के भीतर नष्ट कर दिया जाएगा। गैर व्यक्तिगत पहचान की जानकारी और समेकित और अनाम जानकारी के कुछ प्रकार अनिश्चित काल के लिए रखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे [[https://meta.wikimedia.org/wiki/Special:MyLanguage/Data_retention_guidelines#retention_periods डेटा प्रतिधारण दिशानिर्देश] देखें।


आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए पुनः धन्यवाद !
आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए पुनः धन्यवाद !

Revision as of 16:50, 22 June 2017

यह कथन बताता है कि विकिमीडिया कैसे तथा कब सर्वेक्षण में में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों द्वारा एकत्र की गई जानकारियों को इस्तेमाल करता है

कृपया ध्यान दे , क्योंकि यह सर्वेक्षण गूगल फॉर्म की मदद से किया जा रहा है, जिसका अर्थ है गूगल द्वारा आपकी जानकारियों को, अपनी नीति और सेवा की शर्तों के अनुसार उपयोग करेगा

सर्वेक्षण का उद्देश्य

हम आपके द्वारा दी गई जानकारियों की सराहना करते है ! यह छोटा सर्वेक्षण हमें यह जानने में मदद करेगा की लोग विकिमीडिया के विभिन्न प्रकल्पो का कैसे उपयोग करते है तथा हम किस तरह उन्हें बेहतर बना सकते है । पुराने तथा भविष्य में होने वाले विकिमीडिया सर्वेक्षणों से भिन्नता रखने हेतु इस सर्वेक्षण की पहचान स्कीमा संशोधन संख्या 15266417 है ।

हम क्या जानकारियां एकत्रित करते है

जैसे ही आप इस सर्वेक्षण को प्रारंभ अथवा समाप्त करते हैं तब आपके द्वारा की गई प्रतिक्रियाओं के अतिरिक्त हम अन्य जानकारी जिनमें से आपका IP एड्रेस, आप के द्वारा सर्वेक्षण में दी गई प्रतिक्रियाएं , प्रेषित किसी अन्य डेटा,संग्रहित करते हैं। आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं हमें बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगी कि क्यों उपयोगकर्ता विकिपीडिया परियोजनाओं का उपयोग करते है । इस सर्वेक्षण में आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं को हम ब्राउसिंग डाटा से जोड़ेंगे ।

जानकारी को साझा करना एवं प्रकटीकरण

यह सर्वेक्षण दो प्रकार के डाटा को संग्रहित करता है पहला, प्रतिक्रिया जो आपने प्रदान की है तथा दूसरा, सूचनाए जैसे आप का IP एड्रेस तथा ब्राउजिंग डाटा । हम सर्वे में उपयोगकर्ता द्वारा प्रदान की गई प्रतिक्रियाओं को जस का तस कच्चे रूप में सार्वजनिक रूप से साझा करेंगे और भी प्रतिक्रिया जो आपने ""फ्री फार्म टेक्स्ट"" में प्रदान की है उसे हम ""अन्य"" द्वारा संबोधित करेंगे।

अन्य एकत्रित कच्ची जानकारियां जैसे ब्राउज़िंग डेटा केवल विकिमीडिया स्टाफ में,ठेकेदारों सेवा प्रदाताओं तथा वे स्वयंसेवक जिन्हें एकत्र की गई सूचनाओं की आवश्यकता है बशर्ते गैर प्रकटीकरण दायित्वों के आधीन अथवा निम्न अपवाद की स्थिति में, साझा करेंगे । हम इन गुमनाम अथवा एकत्रित आंकड़ों को , सर्वेक्षण के परिणाम अनुसार हमारी वेबसाइट तथा ब्लॉग पर सार्वजनिक रूप से साझा कर सकते हैं।

आवश्यकता पड़ने पर हम आपके द्वारा संग्रहित की गई जानकारियों का खुलासा निम्न परिस्थितियों में कर सकते हैं, यदि कानून द्वारा आवश्यकता हो , यदि आपके द्वारा अनुमति दी गई हो, यदि आपके अधिकारों की रक्षा हेतु आवश्यकता हो, निजता, सुरक्षा,उपयोगकर्ता अथवा आम जनता हेतु इसके अतिरिक्त जब भी हमारी उपयोग की शर्तों अथवा किसी अन्य विकिमीडिया नीति को लागू करने हेतु आवश्यक हो ।

आवश्यक सूचना

विकिमीडिया एक वैश्विक संगठन है जोकि मुफ्त तथा मुक्त ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है । आपकी प्रतिक्रिया दर्ज कराने के साथ ही आप आपके द्वारा प्रदान करी गई जानकारियां को स्थानांतरित, सुरक्षित ,तथा एकत्रित की गई जानकारियों को यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका तथा अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार ले जाने की सहमति प्रदान करते हैं जैसा की इस सर्वेक्षण के उद्देश्य एवं लक्ष्यों के ऊपर चर्चा की गई है ।

विकिमीडिया उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता का महत्व समझता है । इसी कारण से हम अपने उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत प्रगटीकरण, उपयोग तथा जानकारियों के विनाश से बचाने के लिए कार्य करते हैं । ऐसी किसी भी जानकारी जो आपकी निजी पहचान की सूचना प्रदान करती हो (यदि कोई हो ) उसे हम 90 दिनों के भीतर नष्ट कर देते हैं। ऐसे गैर सार्वजनिक डाटा जैसे IP एड्रेस अथवा उपयोगकर्ता-एजेंट को एकत्र करके गुमनाम रखा जाएगा अथवा 90 दिनों के भीतर नष्ट कर दिया जाएगा। गैर व्यक्तिगत पहचान की जानकारी और समेकित और अनाम जानकारी के कुछ प्रकार अनिश्चित काल के लिए रखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे [डेटा प्रतिधारण दिशानिर्देश देखें।

आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए पुनः धन्यवाद !

विकिमीडिया फाउंडेशन